कासना पुलिस द्वारा रंगदारी वसूलने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर: थाना कासना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार दिखाकर जबरन वसूली करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 13.04.2025 को एक वादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दीपक, सौरभ, कपिल, सलमान, ऋषभ, सागर, आकिब, अरविंद और उनके अज्ञात साथी उनसे गत्ता ले जाने के एवज में प्रति किलो एक रुपया रंगदारी वसूल रहे हैं और न देने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस शिकायत पर थाना कासना में मु0अ0स0 70/2025 धारा 308(4), 115(2), 352, 351(2) ,3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दिनांक 14.04.2025 को तीन आरोपियों – सौरभ (21 वर्ष), ऋषभ भाटी (19 वर्ष) और सलमान (21 वर्ष) को खानपुर साईट 5 स्थित एक बंद पड़ी कंपनी के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से रंगदारी वसूलने में इस्तेमाल किए गए 02 अवैध तमंचे .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस .315 बोर और एक सीजशुदा मोटरसाइकिल (यूपी 16 डीएक्स 4889) बरामद हुई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्थानीय कबाड़ियों से गत्ता ले जाने की जानकारी रखते थे और जब कोई कबाड़ी धर्मकांटे पर गत्ता तुलवाने जाता था तो उनके साथी मौके पर पहुंचकर प्रति किलो एक रुपया रंगदारी वसूलते थे। विरोध करने पर वे मारपीट और धमकी देते थे। इस प्रकार यह गिरोह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लगभग सभी कबाड़ियों से रोजाना औसतन 60-70 हजार रुपये की रंगदारी वसूलता था। कबाड़ियों के बाहरी होने और शिकायत से बचने की प्रवृत्ति का फायदा उठाकर ये अपराधी लगातार वसूली कर रहे थे।
पुलिस ने छोटी-छोटी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर सफल अनावरण किया है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।