जेवर : गौतम बुध नगर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास मकान बनाने और ग्रीन बेल्ट लगाने के लिए प्राधिकरण से लेनी होगी अनुमति

यूपी न्यूज़ टाइम ( ब्यूरो ) उत्तर प्रदेश के जिले गौतम बुद्ध नगर में एशिया का सबसे बड़ा बनने जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर शासन प्रशासन काफी तेजी से कार्य करने में जुटा हुआ है,
वही यमुना प्राधिकरण ने जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने या पेड़पौधे लगाने से पहले प्राधिकरण से एनओसी लेनी होगी।
यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की सीईओओ किरण जैन ने बताया कि 9 जुलाई को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एयरपोर्ट पर्यावरणीय समिति की समीक्षा बैठक हुई थी इस दौरान गलती से 10 किलोमीटर दायरे में अवैध निर्माण ध्वस्त करने व बिना निक निर्माण करने का आदेश जारी हो गया।
नियम का पालन न करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
सीईओओ ने कहा कि हवाई क्षेत्र के भीतर कोई भी निर्माण एयरपोर्ट के लिए दिक्कतें पैदा कर सकता है, जिससे विमान को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि विमान नियम 2023 अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई का अधिकार देता है।