यमुना प्राधिकरण

गौतमबुद्ध नगर : यूपी के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइसेज पार्क का दौरा, निवेश को लेकर हुई अहम बैठक

गौतमबुद्ध नगर : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का आज माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी एवं श्री जी. एन. सिंह ने दौरा किया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने दोनों अधिकारियों का स्वागत करते हुए 350 एकड़ में विकसित इस परियोजना की प्रगति से अवगत कराया।

यह पार्क भारत सरकार के सहयोग से विकसित हो रहा है और देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइसेज पार्क माना जा रहा है। अब तक YEIDA द्वारा 89 भूखंड आवंटित किए जा चुके हैं, जिनमें से 47 की रजिस्ट्री और 7 कंपनियों ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अलॉटियों के लीज प्लान एक सप्ताह में तैयार किए जाएं।

 

बैठक में कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटी, लाइसेंसिंग सुविधा, प्रशिक्षण एवं प्रमाणीकरण को लेकर भी अहम निर्णय हुए। श्री जी. एन. सिंह ने सुझाव दिया कि IPC, CDSCO और स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी के कार्यालय भी पार्क में खोले जाएं।

प्रमुख निवेशकों में मेसर्स एवियंस बायोमेडिकल्स ने ₹22 करोड़ और स्योन मेडटेक ने ₹80 करोड़ निवेश की जानकारी दी। स्योन की टेक्नोलॉजी अमेरिका से ली गई है और इसके उत्पाद 22 देशों में निर्यात हो रहे हैं।

श्री अवस्थी ने 15 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button