
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सेन्ट्रल नोएडा की सर्विलांस टीम और थाना फेस-2 पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 100 से अधिक गुम हुए स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस किए।
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी और एडीसीपी श्री हृदेश कठेरिया के पर्यवेक्षण में यह विशेष अभियान चलाया गया। सर्विलांस सेल की मदद से उन मोबाइल फोनों को ढूंढ निकाला गया जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट विभिन्न थानों में दर्ज थी।
इनमें ऐसे फोन शामिल थे जो बाजारों, साप्ताहिक हाट, सब्जी मंडियों में खरीदारी करते समय गिर गए थे या यात्रा के दौरान ऑटो, टैक्सी, मेट्रो और बसों में छूट गए थे। कुछ लोग व्यायाम, टहलते समय या धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरुद्वारों में अपने फोन भूल गए थे। इसके अलावा, शादी-ब्याह, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों और बच्चों द्वारा खेलते समय भी कई मोबाइल फोन इधर-उधर छूट गए थे।
कुछ मोबाइल तो शराब के नशे की स्थिति में भी गुम हुए थे, जबकि कुछ बाइक सवारों के जेब से ब्रेकर पर गिर गए थे। इन सभी मामलों में पुलिस ने तकनीकी सहायता और सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल ढूंढकर संबंधित व्यक्तियों को लौटाए।
जनता ने नोएडा पुलिस की इस पहल की सराहना की और पुलिस की तत्परता व पारदर्शिता की प्रशंसा की।