ग्रेटर नोएडा में जल और सीवर परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार, एसीईओ ने दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को जल और सीवर विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता सुधारने के सख्त निर्देश दिए।
एसीईओ ने “वन सिटी वन ऑपरेटर” योजना को शीघ्र लागू करने के निर्देश देते हुए आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) तैयार करने में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई और संबंधित एजेंसी को चेतावनी दी। इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति और रखरखाव की जिम्मेदारी एक ही एजेंसी को दी जाएगी।
उन्होंने स्मार्ट जल मीटर परियोजना को भी प्राथमिकता देते हुए कहा कि पहले चरण में 10% कनेक्शन पर मीटर लगाए जाएं। इससे जल की बर्बादी रुकेगी और आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होगी। उन्होंने जल की गुणवत्ता की नियमित जांच और चेकलिस्ट के अनुसार सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए एसीईओ ने शिकायतों के समाधान में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। इसके साथ ही एनटीपीसी को शोधित सीवेज जल की आपूर्ति से जुड़ी परियोजना को प्राथमिकता पर पूरा करने और जल्द एमओयू साइन करने के निर्देश दिए।
बैठक में महाप्रबंधक ए.के. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार गौतम, विनोद कुमार शर्मा, प्रभात शंकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।