ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट में बन रहे 4 यूजीआर, जल संकट से मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की आबादी को बेहतर जलापूर्ति उपलब्ध कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार भूमिगत जलाशयों (यूजीआर) के निर्माण की पहल शुरू की है। ये यूजीआर टेकजोन-4, सेक्टर-2, सेक्टर-3 और ईटा-2 में बन रहे हैं। इनके बन जाने के बाद क्षेत्र में भूजल और गंगाजल मिश्रित पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार के निर्देश पर जल विभाग ने तेजी से कार्य शुरू किया है। जल विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के अनुसार, लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से तीन यूजीआर इस वर्ष के अंत तक पूरे हो जाएंगे। टेकजोन-4 में 10,000 केएलडी, सेक्टर-2 में 6,000 केएलडी और सेक्टर-3 में 3,000 केएलडी क्षमता के जलाशय बनाए जा रहे हैं।
टेकजोन-4 के यूजीआर से हिमालया प्राइड, चेरी काउंटी, फ्यूजन होम्स, ग्रीन आर्क, जेएम फ्लोरेंस, समृद्धि, मेफेयर, हवेलिया, गौर सौंदर्यम, निराला एस्टेट, ऐस एस्पायर, पंचतत्व, आम्रपाली लेजर पार्क समेत 19 सोसाइटियों को जलापूर्ति की जाएगी। वहीं, सेक्टर-2 का यूजीआर ब्लॉक A से F, इरोज संपूर्णनम और निराला जैसी सोसाइटियों को कवर करेगा। सेक्टर-3 का जलाशय वहां के जनता फ्लैट्स और सभी ब्लॉकों में पानी पहुंचाएगा।
इसके अतिरिक्त, ईटा-2 में 1,500 केएलडी क्षमता का यूजीआर भी निर्माणाधीन है, जो आसपास के रिहायशी इलाकों को जलापूर्ति में सहायक होगा। अधिकारियों ने निर्माण कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि आमजन को जल्द राहत मिल सके।