ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 140वीं बोर्ड बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, 2000 फ्लैट खरीदारों को राहत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 140वीं बोर्ड बैठक सोमवार को आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एवं प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक में बहुमंजिला फ्लैट आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को मंजूरी दी गई है। यह योजना 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी और इससे लगभग 2000 फ्लैट खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद है।
ओटीएस योजना के अंतर्गत, ईडब्ल्यूएस से लेकर 121 वर्ग मीटर एरिया तक के फ्लैट आवंटियों को प्रीमियम की बकाया राशि और लीज डीड पर लगने वाले विलंब शुल्क के ब्याज में छूट दी जाएगी। संपत्ति विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव में बताया गया कि इस योजना के लागू होने से लगभग 2000 फ्लैटों की लीज डीड निष्पादित हो सकेगी। बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और संबंधित कार्यालय आदेश शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
बैठक में प्राधिकरण के सीईओ श्री एनजी रवि कुमार सहित सभी एसीईओ, एडीएम, ओएसडी, जीएम, वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रस्तावित फ्लैटों में बीएचएस 5, 7, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जैसी स्कीमों के विभिन्न एरिया में स्थित फ्लैट शामिल हैं, जिनकी संख्या कुल मिलाकर लगभग 2000 है। इनमें सबसे अधिक 1221 फ्लैट बीएचएस-16 योजना के अंतर्गत 29.76 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में हैं।
इसके अतिरिक्त, बोर्ड बैठक में ऐमनाबाद बंध पर रेगुलेटर निर्माण को भी मंजूरी दी गई है, जिसका उद्देश्य बारिश के समय हिंडन नदी में बाढ़ की स्थिति में शहर में पानी के प्रवेश को रोकना है। यह कार्य सिंचाई विभाग द्वारा कराया जाएगा, जिसकी लागत ₹10.56 करोड़ होगी। यह राशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा वहन की जाएगी।
साथ ही, नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले सीआईएसएफ कर्मियों को सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए में स्थित 467 रिक्त एमआईजी और एलआईजी फ्लैट किराए पर देने की मंजूरी भी प्रदान की गई है। यह निर्णय नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा को सुदृढ़ करने में मददगार साबित होगा।
इन सभी फैसलों से ग्रेटर नोएडा के आवासीय विकास, सुरक्षा और बाढ़ नियंत्रण उपायों को नई गति मिलने की उम्मीद है।