ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख में अतिक्रमण पर चलाई सख्ती, 18 करोड़ की जमीन कराई मुक्त

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार शाम को बिसरख ऐमनाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। यह अभियान खसरा संख्या 225 में स्थित लगभग 8,900 वर्ग मीटर अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाया गया। इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन. जी. रवि कुमार को सूचना मिली कि बिसरख क्षेत्र में प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीईओ के निर्देश पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सुमित यादव ने वर्क सर्किल-3 की टीम को मौके पर भेजकर जांच करवाई। जांच में आरोप सत्य पाए जाने के बाद शाम को कार्रवाई शुरू की गई।
अतिक्रमण करने वालों ने उक्त स्थान पर आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट स्थापित कर रखा था, जिसकी चारदीवारी भी तैयार थी। इसके अतिरिक्त कुछ कमरे बनाए जा रहे थे। प्राधिकरण की वर्क सर्किल-3 की टीम ने प्रभारी राजेश कुमार निम के नेतृत्व में मैनेजर रोहित गुप्ता और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर जेसीबी मशीन के माध्यम से अवैध निर्माण को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया।
एसीईओ सुमित यादव ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमणों के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिसूचित क्षेत्रों में बिना अनुमति निर्माण न करें, अन्यथा प्राधिकरण कानून के अनुसार सख्त कदम उठाएगा।