ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुस्तैद — तेज बारिश के दौरान जलभराव से निपटने के लिए फील्ड में उतरी पूरी टीम

ग्रेटर नोएडा : बुधवार रात से बृहस्पतिवार सुबह तक हुई तेज बारिश के चलते ग्रेटर नोएडा के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीमें पूरी तरह से मुस्तैद रहीं और सुबह से ही फील्ड में डटी रहीं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एनजी रवि कुमार के निर्देशन में वर्क सर्किल की टीमों के साथ-साथ महाप्रबंधक, ओएसडी और एसीईओ जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी खुद मैदान में उतरे।
सीईओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए थे। जलभराव की सूचना मिलते ही संबंधित टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया और पंपों के माध्यम से पानी की निकासी कराई गई। विशेष रूप से एक्सपो मार्ट अंडरपास और डीएफसीसी अंडरपास जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में जल निकासी कार्य को प्राथमिकता दी गई। सभी वर्क सर्किल की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पर नजर रखे हुए थीं और लगातार अपडेट साझा कर रही थीं।
फील्ड में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों में एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ सुमित यादव, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम ए.के. सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, राजेश कुमार गौतम, राजेश कुमार निम, नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, प्रभात शंकर, पीपी मिश्र, रतिक सहित सभी सहायक प्रबंधक, सुपरवाइजर और वर्क सर्किल प्रभारी भी शामिल रहे।
जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण की टीम ने हैबतपुर में रोड धंसने की सूचना पर तुरंत संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू करा दिया। वहीं शाहबेरी क्षेत्र में रोड किनारे हुई कटान को भी तुरंत ठीक करने की कार्यवाही शुरू की गई।