जेवर के माडलपुर गांव में जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश

गौतमबुद्ध नगर । बरसात के मौसम में जलभराव की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज जेवर तहसील के ग्राम माडलपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में हो रही जलनिकासी की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समाधान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बारिश के चलते गांव में जलभराव की स्थिति आमजन के लिए परेशानी का कारण न बने, इसके लिए नालों की सफाई, अवरुद्ध जल मार्गों को खोलना और जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्राम पंचायत, सिंचाई विभाग और जिला पंचायत राज अधिकारी को समन्वय बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।
मेधा रूपम ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और जलभराव की स्थिति की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुना गया और शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलनिकासी के कार्यों को प्राथमिकता पर लेते हुए आज से ही कार्य प्रारंभ कर दिए जाएं ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि या स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।