Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

जेवर क्षेत्र के गाँव कुरैब में अपहरण कर युवक के चेहरे पर दो गोलियां मारकर हत्या, तीन दिन बाद मिला शव

जेवर कोतवाली क्षेत्र में अपहरण के बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। तीन दिन बाद गांव के पास शव मिला। कुरैब गांव का मामला बताया जा रहा है। अपहरण के बाद चेहरे पर दो गोलियां मारकर हत्या की गई है। परिजन पुलिस की लापरवाही को लेकर हंगामा कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को शव नहीं सौंप रहे हैं।

वहीं, पुलिस का कहना है कि 23 जनवरी को मोनू उर्फ मुनेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कुरैब अपने पडोसी व दोस्त अंकित और प्रिंस निवासी कुरैब के साथ स्कार्पियो गाडी में बैठकर हापुड़ चला गया था। सभी लोग एक ही समुदाय से हैं। 24 जनवरी को मोनू के घर न पंहुचने पर मोनू के पिता ने थाना जेवर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। 26 जनवरी की सुबह ग्राम बीरमपुर व नंगला हांडा के बीच चकरोड के पास सीवर टैंक में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी पहचान मोनू के रूप हुई है। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button