Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

“ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 34वें स्थापना दिवस पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अस्तौली के किसानों को दी बड़ी सौगात, 16 किसानों को बांटे 10 करोड़ रुपए की धनराशि से भी अधिक के चेक”

विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद गौतमबुद्धनगर भ्रमण के दौरान जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने डंपिंग ग्राउंड को मुद्दे को उनके समक्ष रखा गया था, जिसके बाद किसानों के हित में यह निर्णय लिया गया। आज दिनांक 28 जनवरी 2025 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर ग्राम अस्तौली के डंपिंग ग्राउंड से प्रभावित 16 किसानों को तकरीबन 10 करोड रुपए की धनराशि से भी अधिक की धनराशि के चेक वितरित किए।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि “गौतमबुद्धनगर के किसान भाइयों की लंबित समस्याओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिनका शीघ्र निराकरण होगा। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद के तीनों ही प्राधिकरण को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की तत्कालीन लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए।”
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को आश्वस्त करता हूं कि “जिस तरीके से इस जनपद के विकास में आपने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है, उसी की वजह से आज बड़ी-बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। यह बदलाव है, जहां किसानों ने आगे आकर उस विकास को गति दी, जहां तत्कालीन सरकारों में किसानों की जमीनों को लेने के लिए उन पर गोलियां चलती थी।”
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उपस्थित अधिकारियों से कहा कि “प्रदेश का विकास, किसानों की सहमति के बिना संभव नहीं है। इसलिए किसानों की आने वाली पीढियां के लिए, हमें ऐसी योजनाएं बननी चाहिए, जिससे उनका जीवन स्तर उन्नत और खुशहाल हो।”
इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, श्रीलक्ष्मी वीएस, श्रीमति प्रेरणा सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री गिरीश झा व जनरल मैनेजर (परियोजना) श्री एके सिंह, जनरल मैनेजर (प्लानिंग) श्रीमति नीलू सहगल, श्री आरके भारती, सीनियर मैनेजर श्री नागेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ अधिसूचित ग्रामों व ज़ेवर विधानसभा के सेक्टरों के विकास कार्यों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि “सभी ग्रामों में एक कार्य योजना के माध्यम से विकास कार्य कराए जाएं।”

Related Articles

Back to top button