प्रेमिका के साथ छेड़छाड़ करने पर की थी मकान मालिक की हत्या, आपत्तिजनक में देख लिया था

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा गांव स्थित संजय विहार कॉलोनी में तीन दिन पहले 50 वर्षीय डॉक्टर की हत्या करने वाले हत्यारोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, धारदार ब्लेड व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। हत्यारोपित की पहचान गांव बडारागंज थाना पडरौना कुशीनगर के 44 वर्षीय इम्तियाज के रूप में हुई है।
हत्या के बाद महिला मित्र के साथ हो गया फरार
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपित ने बताया कि दिनेश ने उसकी महिला मित्र के साथ बदतमीजी के साथ अश्लील हरकत करते हुए देख लिया था। जिसके बाद दोनों में कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई थी। और उसने हथौड़े से दिनेश के सिर पर वार कर दिया। हत्या के बाद हत्यारोपित अपनी महिला मित्र के साथ मृतक का फोन लेकर फरार हो गया था।
किरायेदारों के फरार होने पर गहरा गया था शक
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दिल्ली की पाकेट डी कुंडली में 50 वर्षीय डॉक्टर दिनेश गौड़ परिवार के साथ रहते थे। उनका एक मकान ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव की संजय विहार कॉलोनी में हैं, जहां उन्होंने किराये के लिए कमरे बनाए हुए हैं।
इसी मकान के एक कमरे में उन्होंने अपने लिए निजी कमरा बनाया हुआ है। हत्या से तीन चार दिन पहले ही हत्यारोपित अपनी महिला मित्र के साथ मकान में किराये पर कमरा लेकर रहने आए थे। उनके गायब होने पर पुलिस का शक गहरा गया था।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपित ने बताया कि वह 23 जनवरी 2025 को महिला मित्र के साथ कमरा लेकर किराये पर रहने आया था। 25 जनवरी को मकान मालिक दिनेश गौड संजय विहार मकान पर शराब लेकर आया। उसने उसकी महिला मित्र को फोन कर मुझे बुलाया।
वह अपनी महिला मित्र को भी साथ लेकर उसके कमरे में पहुंच गया। कमरे मे बैठकर तीनों बात करने लगे। इसी बीच मकान मालिक दिनेश ने उससे ऊपर कमरे से गर्म पानी लेकर आने को कहा। वह मछली के साथ शराब का सेवन करने लगा। जब किरायेदार पानी लेने चला गया तो मकान मालिक ने उसकी महिला मित्र के साथ बदतमीजी व अश्लील हरकत शुरू कर दी।
अचानक किरायेदार वापस आ गया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी के साथ हाथापाई शुरू हो गई। मृतक ने गद्दे के नीचे से एक धारदार ब्लेड निकालकर किरायेदार के ऊपर हमला भी किया । किरायेदार ने कमरे में रखे हथौड़े से उस पर वार कर दिया। हत्या करने के बाद रात्रि में ही हत्यारोपित अपनी महिला मित्र के साथ फरार हो गया था।
15 साल पहले हुई थी महिला की शादी
जांच में सामने आया है कि महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका अपने पति के साथ झगड़ा होने लगा था। महिला करीब एक साल पूर्व पति को छोडकर पुणे में अपनी बहन-बहनोई के पास जाकर रहने लगी । जहां उसकी मुलाकात हत्यारोपित इम्तियाज से हुई थी। जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी।