गौतमबुद्धनगर पुलिस का साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी

नोएडा ( आमिर खान, यूपी न्यूज टाइम ) । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे 30 दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन, डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के विराज वेंचर्स प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी में कर्मचारियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान, डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने विराज वेंचर्स प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत महिलाओं और कर्मचारियों को साइबर अपराध की कार्यप्रणाली और उसकी रोकथाम के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने सतर्कता और सक्रिय उपायों के महत्व पर जोर दिया। श्रीमती यादव ने कहा कि जागरूकता ही हमारा सबसे शक्तिशाली हथियार है। महिलाओं को विशेष रूप से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में खुद को सुरक्षित रखने के लिए जानकारी और सतर्कता की आवश्यकता है।
डीसीपी साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने केवाईसी अपडेट फ्रॉड, लिंक ओटीपी फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, ओएलएक्स फ्रॉड, गेमिंग फ्रॉड, कस्टमर केयर अधिकारी फ्रॉड, गिफ्ट कार्ड फ्रॉड, ट्रैवल कार्ड फ्रॉड, फॉरेन गिफ्ट कार्ड फ्रॉड, क्यूआर कोड फ्रॉड, पासवर्ड फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड लिमिट फ्रॉड, ट्राई/इनकम टैक्स फ्रॉड, फेक शॉपिंग, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, इलेक्ट्रिसिटी/गैस कनेक्शन बिल फ्रॉड, आसान लोन फ्रॉड और ई-कॉमर्स बोनस फ्रॉड जैसे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के बारे में बताया।
श्रीमती यादव ने साइबर अपराध से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिनमें अनजान लिंक पर क्लिक न करना, ओटीपी साझा न करना, अनजान व्यक्तियों से दोस्ती न करना, अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, सुरक्षित वेबसाइटों से ही खरीदारी करना, और किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश पर अपनी वित्तीय जानकारी साझा न करना शामिल है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे साइबर अपराध से संबंधित किसी भी समस्या के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान, विराज वेंचर्स के अध्यक्ष और निदेशक श्री अंकित आदित्य प्रधान, निदेशक श्री मोहित मित्तल और कार्यकारी निदेशक सुश्री प्राची सिंह सहित कंपनी के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।