बिना मेडिकल रजिस्ट्रेशन और मेडिकल डिग्री के अस्पताल चला रहे कथित महिला डॉक्टर एवं हास्पीटल प्रबन्धक गिराफ्तार, प्रसव के समय मां और बच्चे दोनों की हो गई थी मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित कृष्णा अस्पताल में 2 जनवरी को एक गर्भवती महिला और उसके नवजात की मौत के मामले में थाना दादरी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर महिला चिकित्सक एवं हास्पीटल प्रबन्धक गिराफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी सीएमओ द्वारा गठित विशेष डॉक्टर कमेटी की जांच के बाद की गई है. जांच रिपोर्ट में अस्पताल का मेडिकल रजिस्ट्रेशन और मेडिकल सम्बन्धी डिग्री नही पायी गई और प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही किया जाना पाया गया।
कोतवाली दादरी पुलिस की गिरफ्त खडे कथित, महिला डॉक्टर जूही और कृष्णा हॉस्पीटल के प्रबंधक राजीव दादरी गेट से गिरफ्तार किया गया, प्रसव के दौरान गंभीर लापरवाही के कारण मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई थी. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को सुनील कुमार, जो कैलाशपुर दादरी के रहने वाले हैं। थाना दादरी पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उन्होंने अपनी भाभी को प्रसव के लिए कृष्णा हॉस्पिटल दादरी में भर्ती कराया था, जहाँ डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनकी भाभी तथा होने वाले बच्चे की दोनों की मृत्यु हो गई।