बादलपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 40 लाख का गांजा बरामद, तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। बादलपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्करों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 159 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता का गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है। पुलिस ने गांजा तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे एक कंटेनर को भी जब्त किया है। इस कार्रवाई को बादलपुर थाना पुलिस और सीआरटी (क्राइम रिस्पांस टीम) ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शाहनवाज, नोबान और इनामुल हक के रूप में हुई है। शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले लगभग पांच सालों से ओडिशा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करते थे। तस्करों ने गांजे की तस्करी के लिए एक विशेष तरीका अपनाया था। वे कंटेनर में अलग से रैक बनाकर गांजा छुपाते थे, ताकि आसानी से किसी की नजर में न आ सके।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ये आरोपी दादरी के रहने वाले सलमान नामक व्यक्ति को गांजा सप्लाई करते थे। बादलपुर थाना पुलिस अब फरार आरोपी सलमान की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।
आरोपी इनामुल हक ने पुलिस को बताया कि पहले वे रेल के माध्यम से गांजे की तस्करी करते थे, लेकिन कम मात्रा में तस्करी होने के कारण उन्होंने ट्रक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। पूछताछ में यह भी पता चला कि इनामुल हक पहले भी नागपुर जनपद में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, बरामद गांजा उच्च क्वालिटी का है, जिसकी बाजार में सामान्य गांजे से अधिक कीमत है। बादलपुर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।