नोएडा

थाना फेस-2 पुलिस ने एनसीआर में मोबाइल चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

नोएडा ( यूपी न्यूज टाइम, संवाददाता ) : नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के भीड़भाड़ वाले बाजारों, फल-सब्जी मंडियों और साप्ताहिक बाजारों में मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आकाश भाटी और रोहित भाटी हैं।
पुलिस के अनुसार, 09 मई 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से निम्मीविहार पुस्ता के पास से आकाश भाटी पुत्र बल्ले भाटी (20 वर्ष, निवासी ग्राम ऐमनाबाद, थाना बिसरख) और रोहित भाटी पुत्र ओमबीर भाटी (21 वर्ष, निवासी ग्राम बिसरख, थाना बिसरख) को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अलग अलग कंपनियों के चोरी के 4 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जिसे सीज किया गया है, रोहित भाटी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस तथा आकाश भाटी के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी भीड़भाड़ वाली जगहों पर ग्राहक बनकर आते थे और मौका पाकर लोगों का ध्यान भंग कर उनका मोबाइल चुरा लेते थे। वे पकड़े जाने से बचने के लिए केवल व्हाट्सएप कॉल का प्रयोग करते थे और मोबाइल को अधिक दाम मिलने वाली जगह बेच देते थे। साथ ही, वे पकड़े जाने के डर से अपने पास अवैध हथियार रखते थे।
दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। आकाश भाटी पर थाना फेस-2 में चोरी और आर्म्स एक्ट सहित दो मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रोहित भाटी पर थाना फेस-2 और थाना बिसरख में चोरी, आर्म्स एक्ट सहित कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button