ग्रेटर नोएडा बिसरख थाना पुलिस ने फर्जी आईएसओ सर्टिफिकेट और ब्रांडिंग के नाम पर कंपनियों को ठगने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में फर्जी आईएसओ सर्टिफिकेट और ब्रांडिंग के नाम पर कंपनियों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बिसरख पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने तीन साल पहले सेक्टर 63 में ‘डिस्ट्रीब्यूटर्स चैनल भारत’ नाम से कंपनी खोली थी। ये लोग कंपनी मालिकों को उनके उत्पादों की बिक्री बढ़ाने और ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देते थे। इसके साथ ही फर्जी आईएसओ सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराते थे।
एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। शिकायतकर्ता से आरोपियों ने 3.28 लाख रुपए ठगे थे। पुलिस ने मयंक तिवारी, विकास शर्मा, प्रदीप कुमार यादव, अविनाश गिरी, प्रदीप यादव और केशव को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से 9 लैपटॉप, 9 टैब, मोबाइल फोन और फर्जी आईएसओ सर्टिफिकेट बरामद हुए हैं। जांच में पता चला है कि गिरोह अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। कुल मिलाकर 68 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं।
सभी आरोपी उच्च शिक्षित हैं। इनमें बीटेक, एमबीए और एमसीए की डिग्री वाले शामिल हैं। ये लोग कंपनियों को फर्जी डेटा दिखाकर विश्वास में लेते थे और फिर ठगी करते थे।