ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश गोली लगने से घायल

ग्रेटर नोएडा । दोपहर थाना दनकौर पुलिस ग्राम बल्लूखेड़ा जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को आते देख पुलिस टीम ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवारों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान पंकज (34 वर्ष) पुत्र बिजेंद्र, निवासी कैलाश नगर, थाना विजय नगर, गाजियाबाद (वर्तमान निवासी लड़पुरा, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर) और सत्यवीर (23 वर्ष) पुत्र भजनलाल, निवासी गिरधरपुर, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि इन्होंने 25/26 जून, 2025 की रात को यंगटांग कंपनी के पास निर्माणाधीन बिजली घर से कीमती उपकरण चोरी किए थे. गिरफ्तार आरोपी पंकज का लंबा आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ थाना दनकौर, बीटा-2, ईकोटेक प्रथम (गौतमबुद्धनगर) और नेव सराय दक्षिणी (दिल्ली) में हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़, लूट और अन्य धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. वही आरोपी सत्यवीर के खिलाफ फिलहाल दनकौर थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।