ग्रेटर नोएडा के दनकौर पुलिस ने बिजली घर से उपकरण चोरी करने वाले 5 बदमाशों को दबोचा, भारी मात्रा में चोरी का सामान हुआ बरामद

ग्रेटर नोएडा । थाना दनकौर पुलिस ने एक निर्माणाधीन बिजली घर से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान, वारदात में इस्तेमाल की गई ईको कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 9 जुलाई 2024 को थाना दनकौर पर एक निर्माणाधीन बिजली घर से अज्ञात बदमाशों द्वारा सामान चोरी करने की सूचना मिली थी। इस संबंध में थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसमे पुलिस ने मुकदमे में सामने आए अभियुक्तों सचिन देव उर्फ मलूका, मनोज कुमार उर्फ पंडित और मोंटी कुमार को सलारपुर गोल चक्कर के पास से उनकी ईको कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, 10 जुलाई 2025 को, इसी मामले से संबंधित दो अन्य आरोपियों पंकज और सत्यवीर को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो की काफी दिनों से आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक बुकोल्ज रिले (गैस ऑपरेटेड और ऑयल सप्लाई लिखा हुआ), 3 हैंडल, 14 छोटी और 12 बड़ी लोहे की पत्तियां, 2 पावर ट्रांसफार्मर व्हील, 262 छोटे और 47 बड़े बोल्ट, 19 किलो कॉपर तार, एक हथौड़ा, 7 पाने, एक रेती, 2 चाबियां, एक तार काटने वाला प्लास, 2 रिंच, वारदात में प्रयुक्त ईको कार और एक अवैध चाकू बरामद किया है।