ग्रेटर नोएडा के पारस पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी दिवस का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा : राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा “मंथन: आनंदमय एवं सार्थक छात्र जीवन” विषय पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन पारस पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के विद्यार्थी ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं। उनका चरित्रवान, उद्देश्यपूर्ण और आनंदमय जीवन ही सशक्त भारत की नींव है।” उन्होंने विद्यार्थी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एबीवीपी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।
विशिष्ट अतिथि इन्द्र नागर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यों एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, “एबीवीपी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है जो छात्रहित और राष्ट्रहित दोनों में समर्पित है।”
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आयुषी शुक्ला (प्रांत सह छात्रा प्रमुख, एबीवीपी) ने आनंदमय छात्र जीवन के महत्व पर विचार साझा करते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन केवल परीक्षा और अंकों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसमें मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक संतुलन का विकास जरूरी है।
मंच पर वीरेंद्र भाटी, योगराज नागर (डायरेक्टर), प्रांत सविष्कार संयोजक वैभव श्रीवास्तव एवं प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव वत्स भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रांत मंत्री गौरव गौड़, विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, जिला संयोजक देव नागर, यशस्वी श्रीवास्तव, राज जादोन, आयुष, प्रियंका, यश सहित कई कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र जीवन को केवल पढ़ाई तक सीमित न रखकर उसे सामाजिक, बौद्धिक और नैतिक रूप से भी समृद्ध बनाना था।