नोएडा

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, शातिर वाहन चोर फैजान घायल

नोएडा। थाना फेस-2 क्षेत्र में 12 जुलाई 2025 को पुलिस और वाहन चोर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। सेक्टर-92 के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने के बजाय एनएसईजेड मेट्रो की तरफ भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी बाइक को छोड़कर ग्रीन बेल्ट किनारे नाले की पटरी की ओर भागा और खुद को घिरा देख पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी।

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान फैजान पुत्र अली अहमद, निवासी मौहल्ला सराय, थाना कुरावली, मैनपुरी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में भंगेल क्षेत्र की कुंडा कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक (UP16 CY 6017) बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फैजान एक शातिर अपराधी है, जिस पर पहले से छह मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, अवैध हथियार और आबकारी अधिनियम से संबंधित मामले शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button