ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण ने सूखे पौधों को हटाकर लगाए गए नए पौधे, सीईओ ने दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हरियाली को लेकर एक अहम कदम उठाते हुए सूखे पौधों को हटाकर उनकी जगह नए पौधे लगाए हैं। जगत फार्म रोटरी से लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पुराने कार्यालय की रोटरी तक सूख चुके पौधों की शिकायत मिलने पर सीईओ एनजी रवि कुमार ने तुरंत संज्ञान लिया और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
निर्देश के तुरंत बाद एसीईओ ने उद्यान विभाग की टीम को मौके पर भेजा। विभाग ने रविवार सुबह सभी सूखे पौधों को हटाकर उनकी जगह नए पौधे लगा दिए। उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्रा ने बताया कि गर्मियों में पौधारोपण के दौरान कुछ पौधे सूख जाते हैं, जिन्हें मानसून में बदला जाता है। वहीं सर्दी में सूखे पौधों को फरवरी माह में पुनः रोपित किया जाता है।
प्राधिकरण शहर को हरा-भरा बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में शासन से मिले पौधारोपण लक्ष्य को बढ़ाते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस वर्ष 2 लाख से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान का नेतृत्व एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस स्वयं कर रही हैं।
प्राधिकरण ने अपील की है कि यदि कहीं भी सूखे पौधे दिखाई दें तो उसकी सूचना दी जाए, ताकि उन्हें हटाकर नए पौधे लगाए जा सकें। ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और हरित शहर बनाने के लिए यह अभियान पूरी गति से जारी है।