नोएडा पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की ब्रेजा कार, फर्जी नंबर प्लेट और अवैध चाकू बरामद

नोएडा : थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से एक चोरी की ब्रेजा कार, दो फर्जी नंबर प्लेट और एक अवैध चाकू बरामद किया है। यह गिरफ्तारी एफएनजी सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस की मदद से की गई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शंकर पुत्र स्वर्गीय देवेश, निवासी चितावली, थाना एचौड़ा कम्बो, जिला अमरोहा (उम्र 29 वर्ष) और सत्यम त्यागी पुत्र राजेश त्यागी, निवासी ओरेज काउंटी, इंदिरापुरम, गाजियाबाद (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है। बरामद ब्रेजा कार के संबंध में एफआईआर संख्या 022565/2022 थाना संत नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली में दर्ज है, जबकि बरामद फर्जी नंबर प्लेटों से संबंधित एफआईआर संख्या 33342/2022 थाना मॉडल टाउन ईस्ट, दिल्ली में पंजीकृत है।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 नोएडा में मुकदमा संख्या 311/2025, धारा 317(2)/345(3) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। इसके अलावा शंकर पहले से ही थाना गजरौला, जिला अमरोहा में वर्ष 2023 में दर्ज एक अन्य गंभीर आपराधिक मामले में वांछित है, नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल के अनुसार, दोनों आरोपी वाहन चोरी, जालसाजी और अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में संलिप्त हैं। पुलिस पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच वेकर रही है।