जिलाधिकारी मेधा रूपम ने पंचायत योजनाओं की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

वसीम सैफी ( संवाददाता ) गौतमबुद्ध नगर। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आज जिला मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पंचायत उत्सव भवन, डिजिटल पुस्तकालय और पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इन योजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुए बेहतर कार्य निष्पादन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम स्तर पर स्वच्छता की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली तथा शौचालय निर्माण, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर नजर आनी चाहिए।
पंचायत उत्सव भवन और डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की योजनाओं पर बोलते हुए डीएम मेधा रूपम ने कहा कि यह पहल ग्रामीण युवाओं और छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक वातावरण सृजित करेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को समयबद्ध ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण करने और पुस्तकालयों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना के तहत ग्राम पंचायतों को दिए जाने वाले अनुदान और पुरस्कारों की पारदर्शिता पर बल देते हुए डीएम ने कहा कि सक्रिय और बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को उचित सम्मान व प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों से योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए सामंजस्यपूर्ण और निष्पक्ष कार्यशैली अपनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्राम्य जीवन को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, जिसे सभी की सहभागिता से ही संभव बनाया जा सकता है।