गौतमबुद्धनगर पुलिस को बड़ी सफलता, बीटा-2 थाना क्षेत्र से चार वाहन चोर गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर : ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें, एक तमंचा, एक अवैध चाकू और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं। यह कार्रवाई पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिलीप (अलीगढ़), अजय (झारखंड), जैद (मेरठ) और राज (हाथरस) के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त वर्तमान में गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रह रहे थे। पुलिस ने इन्हें नट मढैया गोलचक्कर के पास से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे। चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें अन्य आपराधिक गतिविधियों में प्रयोग किया जाता था। पूछताछ में पता चला कि ये लोग पकड़े जाने के डर से हमेशा अवैध हथियार साथ रखते थे और चोरी के वाहनों को सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।
बरामद मोटरसाइकिलों में स्प्लेंडर (UP16EN5684), स्प्लेंडर (UP16CJ7325), स्प्लेंडर प्रो (DL5SBL7236), स्प्लेंडर प्लस (DL3SCR1623) और एचएफ डीलक्स (UP13BS8997) शामिल हैं। साथ ही, एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू और पांच फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।