गाजियाबाद में अवैध दूतावास का भंडाफोड़, हर्षवर्धन जैन गिरफ्तार

गाजियाबाद: यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में चल रहे एक अवैध दूतावास का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एसटीएफ ने हर्षवर्धन जैन पुत्र जे.डी. जैन, निवासी केबी-45, कविनगर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि हर्षवर्धन ने केबी-35 कविनगर में किराए पर मकान लेकर “वेस्ट आर्कटिक” नामक माइक्रोनेशन का फर्जी दूतावास स्थापित कर रखा था।
हर्षवर्धन खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia जैसे काल्पनिक देशों का कॉन्सुल या एम्बेसडर बताता था और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी लग्जरी गाड़ियों से चलता था। वह लोगों को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित कई गणमान्य हस्तियों के साथ मॉर्फ की गई तस्वीरों का उपयोग करता था।
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी का मुख्य कार्य निजी व्यक्तियों और कंपनियों को विदेश में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना था। जांच में यह भी सामने आया है कि हर्षवर्धन का संबंध कभी चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर अदनान खगोशी से भी रहा है। वर्ष 2011 में उसके पास से अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था, जिसके संबंध में थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज है।
छापेमारी में पुलिस ने 44.7 लाख रुपये नकद, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, चार डिप्लोमैटिक गाड़ियां, 12 फर्जी पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मुहर लगे जाली दस्तावेज, दो फर्जी पैन कार्ड, 34 कंपनियों की मोहरें, दो फर्जी प्रेस कार्ड और विदेशी मुद्रा जब्त की है।
फिलहाल थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।