हरियाली तीज पर गुर्जर संस्कृति की झलक, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई-1 स्थित दिल्ली पुलिस सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक अंदाज़ में मनाया गया। इस आयोजन में गुर्जर संस्कृति की अनुपम छटा देखने को मिली। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेन्द्र नागर ने बताया कि यह पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है और इसका धार्मिक महत्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन से जुड़ा है।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पारंपरिक गुर्जर वेशभूषा जैसे लहंगा-घाघरा पहनकर भाग लिया। महिलाएं सज-धजकर मेहंदी रचाते हुए पारंपरिक झूले पर झूलती नजर आईं। साथ ही लोकगीतों की मधुर स्वर लहरियों और समूह नृत्यों ने पूरे वातावरण को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में बच्चों और युवतियों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें तीज के पारंपरिक गीतों पर नृत्य और सांस्कृतिक झांकियां शामिल थीं। मेहमानों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सांस्कृतिक एकता और परंपराओं को सहेजने का कार्य करते हैं।
आयोजक मंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना और तीज जैसे पारंपरिक त्योहारों को जीवंत बनाना है। समापन पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व को दर्शाता है, बल्कि गुर्जर समाज की सांस्कृतिक गरिमा और एकता का प्रतीक भी बना।