गौतमबुद्ध नगर की नई जिलाधिकारी होंगी मेधा रूपम, प्रशासनिक अनुभव में निपुण

गौतमबुद्ध नगर जिले में 2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे कासगंज जिले में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। उनके प्रशासनिक अनुभव और जिले से पूर्व के जुड़ाव को देखते हुए यह नियुक्ति बेहद अहम मानी जा रही है।
मेधा रूपम पहले भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अनेक महत्वपूर्ण कार्यों की निगरानी की और जिले की भौगोलिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था को करीब से समझा। यही कारण है कि गौतमबुद्ध नगर जैसे संवेदनशील और विकासशील जिले की कमान उन्हें सौंपी गई है।
उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब जिले में कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिनमें जेवर एयरपोर्ट, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र का विकास और ग्रेटर नोएडा का विस्तार प्रमुख हैं। ऐसे में मेधा रूपम के अनुभव और नेतृत्व से जिले को विकास की नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बताते चलें कि मेधा रूपम अपनी सशक्त निर्णय क्षमता, पारदर्शी कार्यशैली और जनता से संवाद में विश्वास के लिए जानी जाती हैं। गौतमबुद्ध नगर की कमान संभालते ही उनसे कानून-व्यवस्था, विकास और जनसुनवाई के क्षेत्रों में सक्रियता की अपेक्षा की जा रही है। जिले में उनकी वापसी को एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।