ग्रेटर नोएडा सूरजपुर में कूड़े का अंबार, जिला कार्यालयों के पास गंदगी का आलम

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की हकीकत उस समय उजागर हो गई जब जिला अधिकारी कार्यालय और जिला न्यायालय से महज 100 मीटर की दूरी पर कूड़े का विशाल ढेर देखा गया। यह स्थान न केवल आमजन बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के आवागमन का मुख्य मार्ग भी है, फिर भी यहां की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों और अधिवक्ताओं ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। लंबे समय से इस स्थान पर कचरा एकत्र किया जा रहा है लेकिन नगर प्राधिकरण और सफाई विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। प्रतिदिन हजारों लोग इसी रास्ते से डीएम ऑफिस, जिला न्यायालय और अन्य सरकारी कार्यालयों में पहुंचते हैं। इसके बावजूद यहां सफाई का अभाव प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।
गर्मी और बारिश के मौसम में यह कूड़ा न केवल दुर्गंध फैलाता है, बल्कि मच्छरों और संक्रमण का कारण भी बन रहा है। राहगीरों और वहां कार्यरत अधिकारियों को इससे काफी परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिकायतें करने के बाद भी केवल औपचारिकता निभाई जाती है, और कुछ दिन बाद फिर वही हालात बन जाते हैं।
इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से जब सवाल किया गया तो उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन जनता अब आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई चाहती है। जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि सूरजपुर स्थित इस महत्वपूर्ण मार्ग की सफाई व्यवस्था को तत्काल सुदृढ़ किया जाए ताकि शहर की छवि और नागरिकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।