जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर जोर

वसीम सैफी ( संवाददाता, यूपी न्यूज़ टाइम ) गौतमबुद्ध नगर । जनपद गौतमबुद्ध नगर की जिला उद्योग बंधु समिति की समीक्षा बैठक आज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के उद्योगपतियों और उद्यमियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में आ रही समस्याएं जैसे विद्युत आपूर्ति, जल निकासी, सड़क मरम्मत, सुरक्षा व्यवस्था, फायर एनओसी, तथा पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग को उनके जिम्मेदारी वाले मुद्दों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि जिला प्रशासन उद्योगों के साथ सहभागिता की भावना से काम कर रहा है।
मेधा रूपम ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर राज्य का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है और यहां के उद्यमी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जिला स्तर पर उद्योगों के हित में एक प्रभावी तंत्र बनाया जाए जिससे भविष्य में भी समयबद्ध समाधान संभव हो सके।