ग्रेटर नोएडा में कूड़ा डालने वालों पर बड़ी कार्रवाई, दो वाहन जब्त, एक लाख रुपये जुर्माना

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता अभियान को सख्ती से लागू करते हुए बुधवार को सड़क किनारे कूड़ा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को जब्त किया और कुल एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
पहली कार्रवाई सेक्टर चाई-फाई के पास 80 मीटर रोड पर की गई, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क किनारे अवैध रूप से कूड़ा डालते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस पर प्राधिकरण ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और वाहन को जब्त कर लिया। वाहन मालिक से जुर्माना वसूलने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा।
दूसरी कार्रवाई सेक्टर जू-3 में की गई, जहां एक टिपर वाहन को कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा गया। इस पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए वाहन को जब्त कर लिया गया है। प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आर.के. भारती ने बताया कि क्यूआरटी लगातार फील्ड में सक्रिय है और यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उस पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी नागरिक सहयोग करें। कूड़ा इधर-उधर फेंकने के बजाय केवल डस्टबिन में ही डालें, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे।