Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा वालों सावधान! शहर में लागू हो रहा नया ट्रैफिक नियम, जरा सी चूक और 1500 रुपये जुर्माना, कैमरे करेंगे निगरानी

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में वाहन चलाते समय अब अगर लेन बदली तो कार्रवाई होगी। अभी तक सीट बेल्ट नहीं लगाना, बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहनने जैसे बेसिक नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई होती थी, लेकिन अब नियम कठिन होने वाले हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस पर बड़ा फैसला लिया है। ट्रैफिक सिस्टम के असेसमेंट के दौरान लेन चेंज के कई पॉइंटों पर जाम की स्थिति को देखकर ही ऐसा किया जा रहा है।

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि लेन चेंज को लेकर 3 पॉइंट चिह्नित किए गए हैं। इन पॉइंट पर लेन चेंज जोन बनाया जाएगा। पॉइंट के बाद अगर कोई अपनी लेन को बदलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। शुरुआत में पुलिस की टीम मैन्युअल काम करेगी, लेकिन आने वाले दिनों में कैमरों से नजर रखी जाएगी।

यहां से शुरू होगा नियम

डीसीपी ने बताया कि सर्वे के बाद 3 पॉइंट को चिह्नित किए गए हैं। ये वह पॉइंट हैं, जहां इंटरचेंज के दौरान वाहन लेन चेंज के चक्कर में दूसरे वाहनों का रास्ता रोक देते हैं। इनमें नोएडा एक्सप्रेसवे पर बर्ड फीडिंग पॉइंट, गार्डन गैलेरिया के निकट से फ्लाईओवर की ओर जाने वाला रास्ता और कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाला चरखा पॉइंट शामिल किए गए हैं। इन पॉइंट पर इस सिस्टम को शुरू करने के बाद उसके रिजल्ट के अनुसार आने वाले दिनों में अन्य एरिया को भी शामिल किया जाएगा। इन तीनों पर कुछ मीटर का लेन चेंज जोन होगा।

1500 रुपये तक होगा चालान

लेन चेंज जोन आने से पहले पुलिस साइन बोर्ड की मदद से लोगों को जानकारी देगी। इसके बाद जोन के बारे में बोर्ड होगा। इसमें आने वाले स्थानों की डिटेल होगी। लोगों को अपने डेस्टिनेशन के अनुसार इसी जोन में लाइन को चेंज करना होगा। जोन के समाप्त होने पर भी इसी प्रकार जानकारी दी जाएगी। एक बार जोन के समाप्त होने पर लाइन बदलने पर 500 से 1500 रुपये तक का चालान पुलिस करेगी।

साइन बोर्ड के लिए अथॉरिटी की ली जाएगी मदद

डीसीपी ने बताया कि अथॉरिटी को लेटर भेजा रहा है। यहां लगने वाले साइन बोर्ड के लिए उनकी मदद ली जाएगी। कुछ पॉइंट पर कैमरे हैं तो यहां उससे नजर रखी जाएगी, जहां यह सुविधा नहीं होगी, वहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इमरजेंसी वाहनों को इसमें राहत दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button