Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा एक भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना प्रबंधक अनुरुद्ध सिंह और अवधेश शर्मा और ( बृज कुमार सिंह)स्वतंत्र अभियंता और ट्राफिक इंस्पेक्टर ( सत्येंद्र राठी ) ने हरा झंडी दिखाकर बाइक रैली उद्घाटन किया

टोल प्लाजा पर और जंक्शन पर रैली को रोक के रोड यूजर को और गांव वालों और उल्लंघन करने वालों को सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया और उनसे अनुरोध किया गया कि, कृपया गाड़ी धीरे चलाए, गलत दिशा में गाड़ी नहीं चलाए, बाइक चलाते समय हेल्मेट अवश्य पहने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाए, गाड़ी और बाइक के पीछे रेडियम टेप अवश्य लगाये

सुरक्षा प्रबंधक दयानन्द वर्मा ने बताया कि, सड़क सुरक्षा, परिवार की रक्षा, इसलिए सुरक्षा नियमो की पालन करे, और एक दूसरे को भी पालन करने के लिए प्रेरित करते रहे.

अन्त में सभी ने सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली इस मौके पर टोल प्रबंधक बजरंग,टोल प्रबंधक इंद्रजीत सिंह, टोल प्रबंधक विनीत सिंह, पंकज,IE तिवारी, अंकित और समस्त टोल टीम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button