Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता… एकतरफा प्यार में बौखलाया सनकी आशिक, स्कूल जा रही महिला टीचर को जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने एक महिला को बीच सड़क जिंदा जला दिया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला गांव के ही स्कूल में पढ़ाती थी और 2 मार्च को उसकी शादी होनी थी.

प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना इलाके के लौली गांव में एक सिरफिर आशिक ने एक महिला टीचर को को जिंदा जलाने की वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि लौली गांव की युवती नीलू यादव गांव के ही सीएल यादव स्कूल में टीचर के रूप में कार्यरत है. रोज की तरह घटना वाले दिन भी लगभग साढ़े नौ बजे स्कूल जा रही थी. स्कूल पहुंचने से पहले ही रास्ते में घात लगाए नीलू के ननिहाल चंदौका के रहने वाले विकास यादव ने पेट्रोल डालकर नीलू को आग के हवाले कर दिया.

सिरफिरे आशिक ने युवती को जिंदा जलाया

जिसके चलते नीलू आग की लपटों में तब्दील हो गई और जान बचाने को इधर उधर भागने लगी, लेकिन विकास पर तो हैवानियत ही सवार थी आरोपी उसे भागने भी नहीं दे रहा था जिसके चलते खुद भी झुलस गया तो वहीं रास्ते के पास ही गेंहू के खेत मे नीलू पूरी तरह जल गई और दम तोड़ दिया. आग की लपटों और चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था.

पेट्रोल डालकर लगाई आग

मृतक के भाई अमन यादव ने बताया कि नीले पहले चंदौका में ही रहती थी, जो कि उसका ननिहाल था. अमन ने प्रेम संबंध को पूरी तरह खारिज करते हुए बताया कि रोज की तरह नीलू स्कूल जा रही थी. इसी दौरान विकास ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. हालांकि, इसी दौरान विकास खुद भी आग की चपेट में आग गया था. घटना के बाद आरोपी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की भयावहता को देखते हुए आला अफसरों को भी मामले की जानकारी दी. जिसके बाद सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी देते हुए सीओ शिव नरायन ने बताया कि घटना स्थल से दोनों के मोबाइल, एक बोतल जिसमे ज्वलनशील पदार्थ था और लड़के की बाइक बरामद हुई है.

लड़के को इलाज के लिए भेज दिया है और लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि लड़की की शादी मार्च में होंना तय थी तो वहीं लड़के की शादी नवंबर माह में हो गई थी. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

Related Articles

Back to top button