गौतमबुद्ध नगर में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने की तैयारी, जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

गौतमबुद्ध नगर। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत जनपद में तीन चरणों में संचालित होने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर आज जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने अभियान को जन आंदोलन के रूप में सफल बनाने हेतु ठोस रणनीति तैयार करने और हर स्तर पर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डीएम मेधा रूपम ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम सिर्फ एक सरकारी योजना न होकर देशभक्ति की भावना से जुड़ा महाअभियान है, जिसे गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों, ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों, सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों के साथ आम नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर बताया गया कि यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसमें तिरंगा यात्रा, झंडा वितरण, जन जागरूकता रैलियां, और देशभक्ति आधारित कार्यक्रम शामिल होंगे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम के प्रत्येक चरण को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, बीएसए, जिला सूचना अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अंत में जिलाधिकारी ने अपील की कि सभी नागरिक इस राष्ट्रप्रेम से जुड़ी मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएं और 15 अगस्त से पूर्व हर घर पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दें।